पेशे से कम्युनिकेशंस सेल्स इंजीनियर जो ने लकी ड्रा के कुछ घंटे पहले ही टिकट खरीदा था. लेकिन तब कहां पता था कि वो इतनी बड़ी रकम के साथ विजेता बनने जा रहे हैं. देर रात जो को पता चला कि वो जीत गए हैं, ये सुनते ही वो खुशी से उछल पड़ा लेकिन पत्नी जेस सो चुकी थी, लिहाज़ा जो ने उन्हें नींद से नहीं जगाया बल्कि वही रहकर उसके मॉर्निंग अलार्म का इंतज़ार करता रहा. वो खुद भी सो नहीं पाए, इतनी बड़ी खुशी साझा किए बिना उन्हें नींद ही नहीं आ रही थी. सुबह उठते ही जेस को जीत के बारे में बताया तो इसे सुबह का बेकार मज़ाक कहकर अपनी दिनचर्या में बिज़ी हो गई. कई बार कहने पर भी यकीन नहीं हुआ लेकिन जब सुबह दंपति ने कैमलॉट को फोन किया तो लाइफ चेंजिंग जीत की पुष्टि हुई. तब भी इस जीत पर यकीन करने में जेस को थोड़ा वक्त लगा.