Dream Comes True: हर इंसान सपने देखता है. कइयों के सपने पूरे होते हैं तो कुछ के अधूरे भी रह जाते हैं. एक शख्स ने रात को सपने में एक नंबर देखा और अगले दिन उसने उसी नंबर की लॉटरी खरीदी.
जिंदगी में हर इंसान सपना (Dream) देखता है. कुछ सपने पूरे होते हैं तो कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं. अगर कोई अच्छा सपना दिख जाता है तो सोचते हैं कि काश! ये सपना पूरा हो जाए. आज ऐसे ही सपने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक शख्स की जिंदगी बदल के रख दी. एक रात इस शख्स ने सपने में लॉटरी (Lottery) का नंबर देखा और अगली सुबह उसने ये नंबर लॉटरी के लिए लगा दिया फिर जो हुआ वो एक सपने के सच होने जैसा था.
इस शख्स का नाम अलोंजो कोलमैन बताया जा रहा है. आइए जानते हैं, इस शख्स के साथ आगे क्या होता है. दरअसल, सपने में लॉटरी का नंबर देखने के बाद उसने सुबह उठते ही टिकट खरीद ली. कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसने लॉटरी जीत ली है. उसे लॉटरी जीतने के बाद लगभग 2 करोड़ रुपए मिले हैं. अलोंजो कोलमैन ने शायद ही कभी कल्पना की होगी की वो कभी 2 करोड़ की लॉटरी जीतेगा. इस खबर के सामने आने के बाद से ही अलोंजो कोलमैन सुर्खियों में है. यह मामला अमेरिका के वर्जीनिया इलाके का है.